तमिलनाडु में हाल ही में हुए ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के पदाधिकारी डी कार्तिक को केवल एक ही वोट हासिल हुआ. गौरतलब है कि उनके घर में ही कुल पांच सदस्य हैं. डी कार्तिक को एक वोट मिलने की खबर सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हुई कि उन्हें इस पर सफाई देनी पड़ गई.
बता दें कि कोयंबटूर जिले के पेरियानाइकनपालयम संघ में वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले डी कार्तिक को एक वोट हासिल होने की खबर पर लेखिका और कार्यकर्ता मीना कंदासामी ने ट्वीट किया, ‘स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवार को केवल एक वोट हासिल हुआ. मुझे उनके घर के चार अन्य मतदाताओं पर गर्व है, जिन्होंने दूसरों को वोट देने का फैसला किया.