एक्टर अरमान कोहली को मुंबई की एक अदालत ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर से ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने 28 अगस्त को मुंबई में कोहली के घर छापा मारा था और कोकीन मिलने का दावा किया था। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।
हिरासत खत्म होने के बाद आज फिर से उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले एनसीबी की टीम ने शनिवार शाम को अभिनेता अरमान कोहली के आवास पर छापेमारी की थी। कोहली को उनके घर से कोकीन बरामद होने के बाद एनसीबी उनको अपने दफ्तर ले गई थी। जहां कई घंटे की पूछताछ के बाद एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर कोहल को गिरफ्तार कर लिया गया।