पलटवार: अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमलों के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन आईएस-के के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। हमले से पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं। बताया जा रहा है कि इस हमले में काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों का मास्टरमाइंड मारा जा चुका है।
26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि था समय आने पर आतंकियों को अमेरिका करारा जवाब देगा। अमेरिका इसे माफ नहीं करेगा बल्कि उसे सजा देगा। बता दें कि 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमले हुए थे। धमाकों में 170 लोगों को मौत हो गई। इन हमलों में 13 अमेरिकी सैनिक और 2 ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए, वहीं 1276 से ज्यादा लोग घायल हुए। घायलों का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
हवाई हमले के बाद अमेरिका बोला- लक्ष्य को मार गिराया
आतंकी संगठन आईएस-के पर जवाबी कार्रवाई के बाद यूएस सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर कहा कि हमने लक्ष्य को मार गिराया है। इससे किसी आम नागरिकों का नुकसान नहीं हुआ है।
