इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मतदान स्थल आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 9650 मतदाता है.
हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मतदान के लिए 20 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरे एरिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. मतपत्रों को भरने के लिए 40 कमरे बनाए गए है. जहां बैठकर मतदाता मतपत्र भरकर मतदान कर सकेंगे. मतदान के लिए जिस प्रत्याशी को वोट देना है उसके नाम के सामने सिर्फ टिक का निशान लगाना होगा.