समझौता: गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता। सेना प्रमुख ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हाल मे हुये घटनाक्रम पर भी भारतीय सेना अपनी नजर बनाई हुई थी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए हमारी सेना रणनीति तैयार करती है।
चीन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का चीन के साथ अभी भी सीमा विवाद जारी है। हम किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए फिर से तैयार हैं जो कि कभी भी हो सकता है जैसा कि हमने अतीत में सामना किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक कि एक दीर्घकालिक समाधान नहीं हो जाता है और वह है सीमा समझौता। दोनों देशों को सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए एक मजबूत प्रयास करनी चाहिए।
