जिम्मेदारी: दिल्ली सरकार ने 100 अधिकारियों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमे कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए घर-घर जाकर अधिकारी दौरा करेंगे। दिल्ली सरकार ने 100 अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है जो अगले सात दिन में रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौपेंगे। इनके अलावा हर दिन इन अधिकारियों को संबंधित जिला आयुक्त को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है।
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और अपने एकमात्र कमाने वाले और अनाथ बच्चों के लिए 2,500 रुपये मासिक सहायता का वादा किया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक राजधानी में कोरोना संक्रमण से 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासनों को केवल आठ हजार ही आवेदन मिले हैं। दरअसल इसी साल जून माह में दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपने सदस्य को खोने वाले परिवारों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की थी।
