पंजाब : पंजाब के जगरांव में एक व्यक्ति ने अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह और उसकी आठ वर्षीय बेटी की पहचान जसजीत कौर के रूप में हुई है। मृतक प्रदीप सिंह की पत्नी राजवंत कौर ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक वर्ष पहले घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन गाथा समाप्त कर ली थी।
यह मामला जगरांव के अगवाड़ लधाई का है। अपनी पत्नी की मौत के बाद प्रदीप सिंह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था। उसके साथ उसकी आठ वर्षीय बेटी रहती थी। पिता और पुत्री की आत्महत्या का पता तब चला जब मृतक प्रदीप सिंह की गांव चकर में रहने वाली मौसी उसकी बेटी जसजीत को अपने साथ ले जाने के लिए अपने बेटे के साथ मृतक के घर पहुंची। उसने देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं और कमरे में प्रदीप सिंह और उसकी बेटी जसजीत कौर के शव पंखे से झूल रहे हैं।
उसने तुरंत घटना की जानकारी अपने परिवारवालों और पुलिस को दी। सुसाइड नोट में लिखा- बोझ न बने बेटी, साथ ले जा रहा हूं मृतक प्रदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पिछला एक साल उसका कैसे बीता वो बयान नहीं कर सकता। उसके मरने के बाद उसकी बेटी किसी पर बोझ न बने इसीलिए वह अपने दिल पर पत्थर रख इतना बड़ा कदम उठाते हुए उसे साथ ले जा रहा है। मृतक प्रदीप सिंह ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
मृतक ने ससुराल पक्ष के प्रति अपना रोष जाहिर करते हुए उसकी मौत की जानकारी ससुराल पक्ष को न देने और सुसराल पक्ष के किसी व्यक्ति को उसके अंतिम संस्कार में शामिल न करने की बात भी लिखी है। मृतक प्रदीप ने अपनी सारी जायदाद अपने तीनों मामा को देने की बात लिखी है। उसने लिखा है कि वो उसकी जायदाद किसी को भी अपनी इच्छानुसार बेच सकते हैं।
इस घटना के बारे में थाना सिटी जगरांव के एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में 174 की कार्रवाई की गई।
