अलर्ट : अफगानिस्तान पर तालिबान संकट के बाद अफगानी लोगों का भारत आने का सिलसिला तेज हो गया है। पिछले पांच दिन में कुल 223 अफगानी दिल्ली के लाजपत नगर पहुंचे हैं। काफी तदाद में अफगानी लोगों के भारत आने के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि अफगानियों के बीच किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तालिबान जैसे शरारती तत्व भारत आ सकते हैं। इसे देखते हुए भारत आ रहे अफगानी लोगों की फिजिकल चेकिंग तेज कर दी गई है। लाजपत नगर समेत आपसपास की कॉलोनियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफगानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पुलिस गृहमंत्रालय के संपर्क में है।
दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी आरपी मीणा इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले पांच दिन में अफगानिस्तान से 223 अफगानी लोग दिल्ली आए हैं और ये लोग लाजपत नगर इलाके में रह रहे हैं। जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिन में जो 223 लोग आए हैं उनमें 105 पुरुष है। इनमें 67 महिलाएं व 51 बच्चे हैं।
इनमें से ज्यादातर पुरुष ऐसे हैं, जिनके बच्चे अफगानिस्तान मे फँसे हुए हैं और वह बच्चों को भारत लाने में लगे हुए हैं। दक्षिण-पूर्व जिले के एक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी अफगानी नागरिकों, उनके घर व सामान की फिजिकल चेकिंग शुरू कर दी है। जिस घर में वह रह रहा है उसकी भी तलाशी ली जा रही है। लाजपत नगर थाने की कई टीमें बनाई गई हैं। जो अफगानी लोगों से सी फार्म भरवा रहा है। सी फार्म में विदेशी व्यक्ति के पासपोर्ट, वीजा, काम व भारत आने की वजह समेत पूरी जारी लिखी जाती है। लाजपत नगर थाना पुलिस को पिछले पांच दिन में 133 सी फार्म मिले हैं। इन फार्म को भरवाकर थाने में जमा कर लिया गया है। भारत आने वाले विदेशी नागरिकों से ये फार्म भरवाया जाता है। भारत के अन्य हिस्सों से भी अफगानी नागरिक लाजपत नगर पहुंच रहे हैं।