कोरोना का खतरा जारी है इस बीच इससे बचाव के लिए इसकी वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. इस बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिक्स करके लगाने के बाद बेहतर परिणाम सामने आए हैं.
इतना ही नहीं आईसीएआर ने इसे लेकर जानकारी दी और कहा है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग के बाद जो स्टडी के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. गौरतलब है कि भारत में सबसे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी गई थी. फिर इसके कुछ दिन बात पूरी तरह से स्वेदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को उपयोग को मंजूरी मिल गई थी.