International

सप्ताह में दूसरी बार इज़रायल के युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी में दो ठिकानों को बनाया निशाना

इज़रायल के युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी में दो ठिकानों को निशाना बनाया। गाजा से इज़राइल आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे जाने के जवाबी कार्रवाई में यह कदम उठाया है। फिलहाल हमले में इज़राइल या गाजा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इज़राइल वायु सेना ने इससे पहले गाजा पर हवाई हमला किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबाकि आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास के रॉकेट लांचिंग पैड और हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर हमला कर उन्हें खत्म कर दिया था। जिसके बाद ही इज़राइल के फायर और रेस्क्यू सेवा के प्रवक्ता ने बताया था कि गाजा की ओर से बैलून बम गिराए जाने से आग लगी थी। इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब आईएएफ ने गाजा को निशाना बनाया था। इज़राइली वायु सेना ने गाजा में हमास के हथियार संयंत्र को निशाना बनाया था।

Most Popular