अमेरिका : गूगल मीट संयुक्त राज्य अमेरीका का एप हैं, जिसेेे गूगल कंपनी ने बनाया है l गूगल की इस वीडियो कांफ्रेंसिंग एप की मदद से कोई भी किसी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकता है. अब कोई भी जिसके पास एक गूगल एकाउंट हो वो आसानी से एक आनलाइन मीटिंग क्रियेट कर सकता है, जिसमें की अप टू 100 लोग जुड सकते हैं l वहीँ प्रत्येक मीटिंग करीब 60 मिनटों तक चल सकती है l
गूगल मीट में नया फीचर जोड़ा गया है जिसमें वीडियो मीटिंग के दौरान लाइव बातचीत को लिखित संवाद में सबटाइटल के तौर पर स्क्रीन में नीचे दिखाया जाएगा। इस सुविधा के लिए एक खास फीचर को चालू करना होगा। गूगल ने सोमवार को इस नए फीचर का एलान किया था।
यह फीचर एक भाषा की बातचीत को चुनी गई दूसरी भाषा में अनुवाद करके भी स्क्रीन पर दिखाएगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी, जर्मन, स्पेनिश, फ्रेंच और पुर्तगाली भाषा में शुरू किया गया है। इस फीचर की मदद से अब दो अलग-अलग भाषा जानने वाले लोगों के बीच वैश्विक बैठकें बिना अनुवाद के भी हो सकेंगी।
