महाराष्ट्र: शिवसेना ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए ‘कुशल और चतुर चालें’ चलनी होंगी। शिवसेना ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए विपक्षी पार्टियों को ‘कुशलता और चतुरता’ से कदम उठाने होंगे। 2024 का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि कितनी कुशल और चतुर चालें चली जाती हैं। विपक्षी पार्टियों को तैयारी और रिहर्सल करनी होगी और यह करना बहुत जरूरी है।
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया, केवल एक चीज, जो आपको चाहिए वह है लड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति। एक निश्चित कार्य योजना समय की मांग है। शिवसेना ने कहा कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ने दिखा दिया है कि भाजपा को चुनाव के मैदान में और राजनीति की बिसात पर हराया जा सकता है।
पहले विपक्षी पार्टियों को लोगों का विश्वास जीतना होगा कि वे एक व्यवहार्य विकल्प प्रदान कर सकते हैं। पार्टी ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का उपहास करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री इस यात्रा में सिर्फ विपक्षी दलों को अपशब्द कहने और कोसने का काम कर रहे हैं।
