महाराष्ट्र: मुंबई में मेट्रो चलने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगाl ऐसा अंदाज है कि 2031 तक मेट्रो से 1 करोड़ यात्री सफर करेंगे. प्रत्येक मेट्रो ट्रेने 6 कोच की है. कोच में 52 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. और 328 लोग खड़े होकर सफर कर सकते हैंl इस तरह एक ट्रेन में 2280 यात्री सफर कर सकते हैंl
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में जल्द ही मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे का अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) ने सवारी की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आज यानी शनिवार से ऑसिलेशन ट्रायल शुरू करने जा रहा है। नवी मुंबई मेट्रो परियोजना के तहत चार एलिवेटेड कॉरिडोर को सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ऑसिलेशन ट्रायल के तुरंत बाद नागरिकों के लिए सेवा शुरू करना है।
मेट्रो 2-A और मेट्रो 7 शुरू होने से अंधेरी से दहिसर पट्टी के इलाकों के 13 लाख यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा l 2026 तक मुंबई मेट्रो के सभी तय प्रोजेक्ट्स पूरे होने का प्रस्ताव है l इससे मुंबई महानगर प्रदेश परिसर में सर्किल टाइप का मेट्रो मार्ग तैयार होगा l
सिडको ने मंगलवार को जानकारी दी कि पेंढर स्टेशन से सेंट्रल पार्क स्टेशन तक मेट्रो लाइन 1 के लिए आरडीएसओ द्वारा 28 अगस्त से ऑसिलेशन ट्रायल किया जाएगा। नवी मुंबई मेट्रो के तहत एलिवेटेड कॉरिडोर को सिडको द्वारा विकसित किया जाएगा जो कई लाइन को आपस में जोड़ते हैं, जिससे आम नागरिकों को यात्रा करने में और आसानी होगी।