Lucknow: बापू भवन मे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव का एक महिला से ज़बरदस्ती करते हुए वीडीयो वाइरल हुआ, बापू भवन मे 2013 से संविदा पर कंप्यूटर ओपरेटर के पद पर कार्य कर रही संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने तंग आकर इच्छाराम की अश्लील हरकतों का वीडीयो बनाकर स्वयं ही वाइरल कर दिया इसी तरह के तमाम अश्लील वीडीयो साक्ष्य समेत महिला ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी थी l
तहरीर मे संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने कहा है कि मै बापू भवन मे 2013 से संविदा पर कंप्यूटर ओपरेटर के पद पर कार्य कर रही हूँ, अनुसचिव के पद पर कार्यरत इच्छाराम यादव जो की सेक्शन इंचार्ज है वर्ष 2018 से मुझे परेशान करते चले आ रहे हैं l मेरे विरोध करने पर मुझे धमकी देते है कि मुझे संविधा की नौकरी से निकाल देंगे , और मेरी पूरी जिंदगी वर्बाद कर देंगे l
प्रार्थनी को यह भय रहता है कि ड्यूटी के दौरान उसके साथ कोई अप्रिय घटना न घटित कर दे जिससे की उसकी पूरी जिंदगी वर्बाद हो जाए l तथा संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने तंग आकर इच्छाराम की अश्लील हरकतों का वीडीयो बनाकर स्वयं ही वाइरल कर दिया l
अश्लील वीडीयो साक्ष्य समेत संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी थी, फिलहाल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए इस 👇लिंक पर क्लिक करें…