Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: थाना ठूठीबारी पुलिस, व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 686 करोड़ रुपये अवैध नशीली दवाओं का भंडारण करने व बेचने वाला दूसरा व मुख्य अभियुक्त (25000 रू.नकद का ईनामिया) गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ़ महाराजगंज
राज पांडे

महाराजगंज: दिनांक 03/08/2021 को थाना अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे द्वारा थाना स्थानीय के जमुईकला गाँव मे अवैध नशीली दवाओं का धंधा करने वाले तथा अपने मकान मे भारी मात्रा में दवाएं रखने वाले एक अभियुक्त रमेश कुमार गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था तथा इसी अपराध मे शामिल दूसरा अभियुक्त गोविंद प्रसाद गुप्ता, भोलि प्रसाद गुप्ता फरार चल रहा था जिसके संबध मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में थाना अध्यक्ष ठूठीबारी संजय दुबे रात्रि गश्त तलाश वंचित वारंटी अभियुक्त के कस्बा ठूठीबारी मे मौजूद थे के जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना ठूठीबारी पुलिस, एसडीएम निचलौल व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का इंजेक्शन (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 686 करोड़ रु था) का कारोबारी अभियुक्त गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता निवासी जमुईकला थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज ( उम्र करीब 48 वर्ष) आज पुलिस से छिपकर नेपाल भागने की फिराक में है जो मरचहवा से बंधा तिराहे की तरफ छूपते छुपाते हुए पैदल नेपाल जा रहा था !

यदि जल्दी किया जाए तो उसे पकड़ने मे कामयाबी प्राप्त हो सकती हैंl इस सूचना पर थाना अध्यक्ष ठूठीबारी संजय दुबे ने एसओजी टीम के जरिये दूरभाष युक्त स्थान व व्यक्ति की सूचना देकर मुखबिर को साथ लेकर मरचहवा रोड पर पहुँचेl जँहा पर अभियुक्त को मुखबिर की निशानदेही पर बंधा तिराहे के पास से एसओजी टीम की सहायता से हिकमत असली करते हुए चारों ओर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गयाl

उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने घर मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली दवाओं इंजेक्शन सिरप टेबलेट आदि रखने की और पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की बात बताईl उपरोक्त बातों पर पूर्ण विश्वास होने के बाद अभियुक्त गोविंद कुमार गुप्ता को पुलिस द्वारा बंधा तिराहे से पुलिस हिरासत में ले लिया गयाl

अपराधिक कार्य विवरण:- अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि वह अपने घर मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सिरप टेबलेट आदि अच्छे दामो पर बिकने वाली दवाएं इंजेक्शन के रैपर को छुड़ाकर नया और अधिक दाम का रैपर लगाकर अपने घर व गोदाम मे बेचता था। अभियुक्त द्वारा नशीली दवाओं व इंजेक्शन की सप्लाई आम जनमानस व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल मे भी की जाती थीl अभियुक्त द्वारा और कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने यहाँ बताया कि जिन दवाओं की समय सीमा समाप्त हो जाती थी तो उसे अपना रैपर बदलकर नया मूल्य का रैपर नई समय सीमा लगाकर बाजार व घर मे बेचते थेl

सभी प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सिरप टेबलेट और रैपर मुझे कुछ मेडिकल एजेंसी जो सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज से प्राप्त होती थीl एक व्यक्ति अंकित सिंह निवासी कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज जिसका आदित्य ड्रग एजेंसी गोरखपुर मे हैंl अभियुक्त वही से अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करता थाl तथा यही से उपलब्ध कराता थाl यह सब प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सीरम टेबलेट इन्ही लोगो से लिया करता थाl

प्रकाश मे आये नामों के जाँच के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक SIT टीम का गठन किया गया है।

वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇https://youtu.be/xtCn6Cu76MM

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top