Other states

BREAKING NEWS: उत्तराखंड चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का किया ऐलान

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान किया है. दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. जिसके बाद खुद को आप पार्टी की तरफ से सीएम फेस बनाए जाने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का दिन है. मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. मैंने बहुत चैलेंज देखे हैं और लड़ाईयां लड़ी हैं. मुझे पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन केदारनाथ त्रासदी से बहुत कुछ सीखा है.

इसी के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम ने उत्तराखंड को लेकर एक और दूसरा बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि हम उत्तराखंड के देहरादून को पूरे दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. इस फैसले को सरहाते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने से बड़ा फर्क आएगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मुझे नई तरह की राजनीति देखकर काम करने में मजा आ रहा है.

Most Popular