महराजगंज: आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति फेज 0.3 के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय महराजगंज के तत्वाधान में आज दिनांक 13/11/2021 को लक्ष्मीलान ब्लॉक् सदर उद्योग चौराहा महराजगंज में “आजादी का अमृत महोत्सव” मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला कल्याण विभाग सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण की उपस्थिति रही तथा सभी विभाग द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज के जिला जज महोदय श्री जगदीश तिवारी,अपर जिला जज श्री महेश कुमार कुशवाहा, सचिव श्री प्राग दत्त शुक्ला द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जज महोदय एवं टीम द्वारा विस्तार पूर्वक विधिक जानकारी दी गई जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री ध्रुवचंद त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति फेज 0.3 के अंतर्गत महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया आज के इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार विभाग,जिला समाजकल्याण विभाग, दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र/ वन स्टाप सेंटर, जिला विद्यालय निरीक्षक, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, व अलग-अलग स्कूलों से आए अध्यापक गण प्यारे छात्र और छात्राएं व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे, आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए सभी अतिथि गण द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए जिससे कि बच्चों में एक संदेश जाए कि किस तरीके से भारत को आजाद कराने में हमारे वीर पुरुषों का योगदान रहा और किस तरह से हमें भी अपने देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हैं ।
महिला कल्याण विभाग
जिला समन्वयक
संजा देवी महिला शक्ति केंद्र
महराजगंज🙏
