उत्तर प्रदेश की बेटियों को रोजगार का बड़ा हिस्सा बनाने के लिए 21 अगस्त 2021 से मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आगाज़ होने जा रहा है. मिशन शक्ति का यह तीसरा चरण में आपको कुछ नया और सराहनीय देखने को मिलेगा. बता दें कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के अकाउंट में 451 करोड़ रुपये सीधे तौर पर डाले जाएंगे.
हालांकि इस बीच सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत भी 1.55 लाख लड़कियों के अकाउंट में 30.12 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इसके साथ ही अपने क्षेत्र की 75 वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत होगी.