Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: कानपुर में आज सीएम योगी मेट्रो ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी, केडीए सभागार में जीका संक्रमण के रोकथाम के लिए करेंगे बैठक

कानपुर: कानपुर मे बुधवार सुबह 10 बजे गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना करेंगे। इसमें शहर के प्रमुख उद्योगपति, शिक्षण संस्थानों के निदेशक, संचालक, पुलिस और प्रशासन के अफसर, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग शामिल होंगे। यहां सिर्फ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

ट्रायल रन से पहले मंगलवार को दिन भर मेट्रो और जिला प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुटे रहे। आईआईटी से मोतीझील तक नौ किमी की दूरी में मेट्रो के दोनों ट्रैकों पर ट्रेन अधिकतम स्पीड में दौड़ाकर देखी गई। बुधवार को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू होने के बाद रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्स ऑर्गनाइजेशन (आरडीसओ) लगभग छह हफ्तों तक इसकी निगरानी करेगा, जिसमें ट्रेन के सस्पेंशन, परिचालन के दौरान आने वाले कंपन और गति आदि के संबंध में परीक्षण किए जाएंगे। इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से अनुमोदन लेकर यात्री सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को हरी झंडी दिखाने के बाद केडीए सभागार में जीका संक्रमण रोकथाम के लिए बैठक करेंगे। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमओ मौजूद रहेंगे।

योगी जी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9:35: बजे सीएसए हेलीपैड में उतरेंगे
9:50 से 10:20 बजे तक गुरुदेव चौराहे पर बने डिपो में ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी
10:30 से 10:45 बजे तक नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण
10:50 से 11:40 बजे तक जीका वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक
12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से आगरा के लिए उड़ान भरेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top