यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के दो जिलों मे प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए आगरा और कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को बदलने का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, आगरा में नचिकेत झा को आईजी पद पर तैनात किया गया है। इन्हें केंद्र से वापस बुलाया गया है। कानपुर में प्रशांत कुमार को आईजी के पद पर भेजा गया है। आगरा जोन के आईजी नवीन अरोड़ा को बजट, पीएचक्यू में आईजी नियुक्त किया गया है। कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल को तकनीकी सेवा में भेज दिया गया है।
इस बीच गौतमबुद्धनगर में 49वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद 47वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के तौर पर भेजा गया है। भारती सिंह को गाजियाबाद से गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
