केंद्र का बड़ा फैसला : पिछले कुछ दिनों से देश के आम आदमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ एलपीजी से लेकर पीएनजी तक के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है ऐसे में आम आदमी की इस महंगाई से कमर टूट चुकी है लेकिन अब लोगों का सफर भी महंगा होने जा रहा है क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश के राजमार्गों पर टोल में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुईं दरें पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की है। प्रतिशत में यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 18 फीसदी तक है। छोटी गाड़ियों के लिए एक तरफ की टोल दर में न्यूनतम 10 रुपये की वृद्धि है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों को दूरी के अनुसार अधिकतम 65 रुपये तक ज्यादा टोल देना होगा।
एनएचएआई हर वित्तीय वर्ष के आरंभ में टोल दरों की समीक्षा कर उन्हें बदलने का फैसला लेती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने टोल दरों में बदलाव की पुष्टि की है। पूरे देश के सभी टोल प्लाजा को इस बढ़ोतरी की सूचना दे दी गई है और सॉफ्टवेयर को इसी अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है।