छत्तीसगढ़: केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में कमी कर लोगों को राहत देने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को सवाल किया, उन्होंने कहा कांग्रेस शासित राज्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी क्यों नहीं कर रहे हैं l
छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा कहा भले ही यह क्षेत्र लंबे समय तक पारिवारिक गढ़ रहा हो, लेकिन अमेठी के विकास के लिए गांधी परिवार ने कुछ नहीं किया, जबकि यह क्षेत्र 50 वर्षों से उनका गढ़ रहा है l
उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ रुपये और सात रुपये की कमी की और लोगों को राहत सुनिश्चित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बोझ उठाया। साथ ही कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की छूट मिली। मुफ्त कोरोना टीके और राशन और इसी तरह के कई मानवीय कदम राष्ट्र के हित में उठाए गए। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस शासित राज्य तेल की कीमतें क्यों नहीं घटा रहे हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी करके केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत दी है। वहीं कुछ राज्यों ने अपने यहां तेल के दाम घटाए हैं लेकिन कुछ राज्यों ने अभी तक कोई राहत नहीं दी है।
