अग्निपथ स्कीम: सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। अग्निपथ योजना के विरोध में जहां एक तरफ बवाल मचा हुआ है, तो दूसरी कुछ लोग तरफ अग्निपथ योजना के समर्थन में हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना में अग्निवीरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों को सराहा है।
उन्होंने कहा है कि यह योजना देश की रक्षा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाएगी। यह योजना युवाओं को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी। राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर देश की अमूल्य निधि होंगे। कुल मिलाकर सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों का भविष्य उज्ज्वल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीरों के हितों में कई कदम उठाए गए हैं। योगी ने कहा कि यूपी समेत विभिन्न राज्य पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को वरीयता देंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा कोस्ट गार्ड, रक्षा असैन्य पदों और रक्षा क्षेत्र के 16 सार्वजनिक उपक्रमों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत पदों को आरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा भर्ती के पहले वर्ष में अग्निवीरों को आयु में 2 वर्ष की छूट भी दी जाएगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा असम राइफल्स की भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत पदों को आरक्षित किया जाएगा और उन्हें आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
