पेगासस जासूसी मामले की जांच का अनुरोध करने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सीजेआई एनवी रमना ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे लेकिन निजी कारणों से एक सदस्य ने इस कमेटी में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इसी कारण से कमेटी बनाए जाने में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते तक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।