कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी लिखी एक किताब लॉन्च की. इस किताब कै नाम है Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times. बतौर वकील, सलमान ने 354 पन्नों की इस पुस्तक में सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले का विश्लेषण किया है. इसी के साथ, उन्होंने अपनी किताब में कुछ ऐसा लिखा, जिसने बवाल खड़ा कर दिया है.
बता दें कि सलमान ने किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है. इस मामले में उनके ऊपर दिल्ली में केस भी दर्ज कर लिया गया है. खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व को बदनाम करने का प्रयास किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस किताब को लॉन्च कर जनता तक पहुंचाया जा रहा है.
