इंट्रा नोसल: भारत बायोटेक कोविड -19 बीमारी से लड़ने के लिए अपने इंट्रा नोजल कोविड -19 वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है l इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस साल अगस्त महीने में इंट्रा नोसल कोविड -19 वैक्सीन को नियामक की मंजूरी मिल जाएगी l उन्होंने कहा कि गुजरात के अंकलेश्वर में बीबीआईएल (भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड) का वैक्सीन निर्माण संयंत्र दुनिया के उन दो संयंत्रों में से एक हैं l कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए इसी माह एक और टीके को सरकार अनुमति दे सकती है।
यह नाक से दिए जाने वाला टीका (इंट्रानैजल) है, जिस पर बीते काफी समय से अध्ययन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक के आवेदन पर इसी माह के अंत तक विशेषज्ञ कार्यकारी समिति (एसईसी) अपना निर्णय ले सकती है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने उम्मीद जताई है कि उनके स्वदेशी कोवाक्सिन के नैजल स्वरूप को सरकार इसी माह में लाइसेंस दे सकती है। इस टीका को लेने में किसी भी वर्ग को कठिनाई नहीं आएगी।
सरकार जल्द ही कोर्बेवैक्स टीका को एहतियाती खुराक के लिए मान्यता दे सकता है। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी सलाहकार समिति ने कोर्बेवैक्स को एक एहतियाती टीका के रूप में अनुमति देने की सिफारिश की है। तीसरी खुराक के रुप में कोर्बेवैक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
