Health

कोर्बेवैक्स वैक्सीन: भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल ई ने घटाई कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगा टीका

फैसला: सोमवार को कोविड टीका बनाने वाली भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) ने अपने टीके की कीमतें घटाने का एलान किया। कंपनी ने कॉर्बेवैक्स के दाम 840 रुपए से घटाकर 250 रुपए प्रति टीका करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए ‘कोर्बेवैक्स’ कोविड टीके 250 रुपए होगी। इसमें जीएसटी भी शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम उपयोगकर्ताओं को टैक्स और टीका लगाने के शुल्क समेत प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे पहले निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति खुराक थी।

इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई।बायोलॉजिकल ई के मुताबिक, उसने अपनी दवा की कीमतें इसे आम लोगों के लिए और वहनीय बनाने और इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक बनाने के लिए कम की हैं। इससे वायरस के खिलाफ और प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ी जा सकेगी। देश में 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में कोर्बेवैक्स का टीका दिया जा रहा है।

Most Popular

To Top