देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं, वहीं 302 मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को जारी हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के नए 14,148 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,28,81,179 हो गई है। हालांकि संक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,359 हो गई है।
गुरुवार आठ बजे तक आए डाटा के मुताबिक 302 नई मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,12,924 हो गई। वहीं, 18 दिन से कोरोना के एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में कोरोना के कुल मामलों का 0.35 फीसदी शामिल है। वहीं, 98.46 फीसदी की दर से कोविड-19 के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 16,163 मामलों की कमी आई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.22 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.60 फीसदी दर्ज की गई है।