कोरोना अपडेट: देश में त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। त्त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। कुछ दिन बाद धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे महापर्व भी नजदीक आ जाएंगे। ऐसे में राहत की बात यह है कि देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। त्योहारों के बीच कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया था, किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दिनों से रोज गिरावट दर्ज की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 230 दिन यानी आठ महीने बाद पहली बार कोरोना के सबसे कम मरीज सामने आए हैं। 24 घंटों में 13,596 संक्रमित दर्ज किए हैं। जबकि, रविवार को यह आंकड़ा 14,146 था।
लगातार घटते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण देश में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से नीचे गिर रही है। अच्छी बात यह है कि अब एक्टिव केस की संख्या दो लाख से नीचे पहुंच चुकी है। सोमवार को जारी आंकड़ों के तहत देश में इस समय कुल 1,89,694 संक्रमित हैं।
