देश में कोरोना: देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से दैनिक कोरोना मामले 20 हजार के आसपास ही बने हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 18,738 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि, एक दिन पहले 19,406 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,34,933 हो गई है। अधिकारियों ने बताया, कुल कोरोना मरीजों के मुकाबले सक्रिय मरीज 0.31 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,689 पहुंच गया।
देश में एक बार फिर दैनिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत के पार पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 5.02 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।