देश में कोरोना: देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। आज कोरोना वायरस के नए मामलों में कल की तुलना में थोड़ी कमी देखने को मिली है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 8,586 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी हो रही है। इस समय देश में कुल एक्टिव केस 96,506 हैं।
बीते 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण की वजह से 5 लाख 27 हजार 416 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।