देश में कोरोना: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जाते हैं तो किसी रोज केस कम हो जाते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कोरोना के आए नए मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामले फिर से 20 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि 318 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, 24 हजार 602 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राहत की बात है कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब एक्टिव केस सिर्फ 2.44 लाख रह गए हैं। इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल देश में 97.95% है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-22,431 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 24,602 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-318
बीते 24 घंटे में कुल टीका-43.09 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 2.44 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.32 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.38 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.49 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 92.63 करोड़
केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है। केरल में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आंध्र प्रदेश, तेंलगाना, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले पहले से काफी कम हुए हैं।
