मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को झटका लगा है। कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस अदालत के समक्ष आवेदन विचारणीय नहीं है। इसलिए अंतरिम जमानत याचिका खारिज की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज जमानत नहीं दी गई। अब उनके वकील को जमानत के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है।