महराजगंज: महराजगंज जिले के नौतनवा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रतनपुर टोला मोतीपुर रोहिन नदी के किनारे बसा हुआ है। नदी में पानी कम होने के कारण नदी की धारा को मिश्रवलिया गांव के पास मिट्टी से बांध बनाकर पानी रोक दिया गया है ।
इस रोहिणी नदी में कहीं से भटक कर मगरमच्छ आ गया है। इस मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं पानी से निकलकर गांव में न आ जाए नहीं तो बड़ी घटना घट सकती है । ग्रामीणों में गोविंद साहनी, राकेश जायसवाल, शंभू साहनी ,जीतेंद्र , विकास साहनी आदि लोगों ने वन विभाग सूचित कर दिया है।
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
नौतनवां महराजगंज उत्तर प्रदेश