
फोटो कैप्शन: जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
महराजगंज सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर रोहिन नदी के बंधे के निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह क्षेत्र हर साल बाढ़ की चपेट में आकर तबाही झेलता है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि केवलापुर खुर्द, सलामतगढ़, बागापार, चानकी, जिनवापुर, चट्टा टोला, अराजी जगपुर, अराजी सुबाईन, पिपरहवा, औरहवा, जिगिनिअहवा, मंगरहिया, सोनराडीह, रानीपुर, गौहरपुर सहित दर्जनों गांव हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं। बाढ़ के कारण न केवल फसलों को भारी नुकसान होता है, बल्कि जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है।
ग्रामीणों ने मांग की कि केवलापुर खुर्द के जिनवापुर टोला और सलामतगढ़ के जगपुर टोला में ठोकर लगवाई जाए तथा चानकी घाट से अराजी सुबाईन तक बंधे का निर्माण कराया जाए, जिससे बाढ़ से स्थायी राहत मिल सके।
जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीण बंधे पर ही अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन, अंगद चौहान, धर्मेंद्र सिंह, उमेश चंद, राजेश, सुशील, शैलेश, हरीश, राजन, विनोद, गणेश चौहान, संगीता, सुधा, परमशीला, कुसमावती, शशिकला, सरिता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।