देवोत्थानी एकादशी 2021: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार के मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना की। जिससे कार्तिक मास का सोमवार और देवोत्थानी एकादशी 2021 शिव की नगरी काशी के लिए खास दिन बन गया। 108 साल पहले पहले काशी से चुराकर कनाडा ले जाई गई यह मूर्ति अन्नपूर्णा दरबार का हिस्सा बन गई। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठित हो गई।
कनाडा से काशी पहुंची माता अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति को बाबा विश्वनाथ के विशेष रजत सिंहासन पर विश्वनाथ धाम में प्रवेश कराया गया। सोमवार सुबह मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसका विधान श्रीकाशी विद्वत परिषद के निर्देशन में काशी विश्वनाथ मंदिर का 11 सदस्यीय अर्चक दल ने सुबह छह बजे शुरू कर दिया था। मुख्य अनुष्ठान में सुबह साढ़े नौ बजे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान बने।
मां अन्नपूर्णा की रजत पालकी को सीएम योगी ने कंधा देकर मंदिर परिसर में प्रवेश कराया। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाभोग अर्पित कर महाआरती की गई। मूर्ति स्थापना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगा।
