Travel

धनतेरस बस सर्विस: धनतेरस से लखनऊ के तीन अड्डे अतिरिक्त रूप से 262 नॉन स्टाप बसों का करेंगे संचालन, इनमें साधारण एवं जनरथ एसी बसें भी शामिल

धनतेरस बस सर्विस: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) दिवाली पर्व के पहले दिन यानि धनतेरस से लखनऊ के तीन अड्डे अतिरिक्त रूप से 262 नॉन स्टाप बसों का संचालन करने जा रहा है। सबसे अधिक बसें गोरखपुर रूट पर 54 एवं दिल्ली पर 51 बसों का आवंटन किया गया है। इनमें साधारण एवं जनरथ एसी बसें शामिल हैं।

इन बसों का संचालन होने से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी से लोगों को सफर करने में परेशानीयों का सामना नही करना होगा।  ये बसे लखनऊ लेकर जाएंगी और वापस भी लेकर आएंगी। ये नॉन स्टाप बसें 11 नवंबर तक चलेंगी।

परिवहन निगम ने नॉन स्टाप बसों का संचालन करने के लिए स्पेशल रूप से कर्मियों की भी अड्डे पर ड्यूटी लगाई है। ये कर्मचारी यात्री को जाने वाले शहर की बस तक लेकर जाएंगे। सीट क्षमता पूरी होने पर बस नॉन स्टाप के रूप में गंतव्य को जाएगी। बस की रवानगी में देरी होने पर यात्री हाल एवं वेटिंग कक्ष में बस के आने का इंतजार भी कर सकेंगे।

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि इन बसों का लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग, कमता व चारबाग अड्डे से प्रत्येक एक घंटे पर संचालन होगा। ये बसें धनतेरस से गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को लेकर सीधे जाएंगी। यात्री इन बसों में सीटों की बुकिंग आनलाइन या अड्डे के टिकट काउंटर से करा सकते हैं।

यात्रियों को कितनी बसों की सुविधा
रूट                  संख्या
गोरखपुर             54
दिल्ली               51
बहराइच             24
बलरामपुर-गोंडा     32
कानपुर              17
आजमगढ़           37
देहरादून             15
हरिद्वार               12
वाराणसी            10
कुल                262

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top