मुंबई छोड़कर गोवा जा बसे निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ब्लॉकचेन में तेजी से पनप रहे नॉन फंजिबल टोकन में हिंदी सिनेमा की बोहनी कर दी है। उनकी ये फिल्म एनएफटी मार्केट में 29 करोड़ रुपये में बिकी है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म की इस कीमत में चीन का बाजार शामिल नहीं है जहां ये अगले महीने तकरीबन 20 हजार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का नाम है ‘लड़की’ और इसके चीनी संस्करण का नाम उन्होंने रखा है ‘द ड्रैगन गर्ल’। इसे देश की ऐसी पहली मार्शल आर्ट फिल्म का तमगा भी दिया जा रहा है जिसमें मेन लीड कोई लड़की कर रही है। फिल्म का ड्रैगन टोकन भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
