*जिला अस्पताल में मरीजों को लिखी जा रही है बाहर की मंहगी दवा*
✍️ विकास शुक्ला
*अयोध्या :*
जिला अस्पताल में गरीबों का हो रहा शोषण,बाहर मेडिकल स्टोर की लिखी जा रही दवा,जिला अस्पताल के डॉक्टर धड़ल्ले से बाहर के लिख रहे दवा,बाल रोग विशेषज्ञ 1050 रुपये की लिख रहे महंगी सिरप,1050 रुपये की महंगी सिरप नहीं खरीद सकता गरीब,कमीशन के चलते लिखी जा रही महंगी दवाएं,जिला अधिकारी के आदेश का उड़ रहा माखौल,पूर्व में कई बार जिला अधिकारी निरीक्षण कर शर्मिंदा कर चुके हैं डॉक्टरों को,फिर भी नहीं मान रहे डॉक्टर👇👇👇👇



