अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं कि वह विवादों में घिर जा रहे हैं। इस लिस्ट में अब शायर मुनव्वर राणा का भी नाम शामिलहो गया है, तालिबान की तुलना भगवान वाल्मीकि से करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। बता दें कि लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने यह मामला दर्ज कराया है। उनपर ये आरोप है कि भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करके उन्होंने दलित समाज का अपमान किया है।
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा पिछले कई दिनों से लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं अभी ही उनके बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। मुनव्वर के बेटे तबरेज ने अपने चाचा को फेक केस में फंसाने के लिए खुद पर अटैक कराया था। हालांकि इस मामले में रायबरेली पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
Post Views: 177
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं कि वह विवादों में घिर जा रहे हैं। इस लिस्ट में अब शायर मुनव्वर राणा का भी नाम शामिलहो गया है, तालिबान की तुलना भगवान वाल्मीकि से करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। बता दें कि लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने यह मामला दर्ज कराया है। उनपर ये आरोप है कि भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करके उन्होंने दलित समाज का अपमान किया है।
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा पिछले कई दिनों से लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं अभी ही उनके बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। मुनव्वर के बेटे तबरेज ने अपने चाचा को फेक केस में फंसाने के लिए खुद पर अटैक कराया था। हालांकि इस मामले में रायबरेली पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।