देश में पहली बार कर्णनगरी के किसानों के खेतों में ड्रोन से खाद का छिड़काव करके फसलों में खाद लगाई गई। यह इफ्को द्वारा तरल यूरिया नैनो का ड्रोन स्प्रे प्रदर्शन था, जिसकी शुरुआत करनाल से की गई। ड्रोन सिर्फ 10 मिनट प्रति एकड़ के समय में खाद स्प्रे करेगा। इसमें किसानों का समय तो बचेगा ही, साथ ही खाद व पानी भी कम लगेगा।
ड्रोन स्प्रे का खेतों में प्रदर्शन करने के लिए वॉव इंडिया कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. शंकर गोयनका, इफ्को नई दिल्ली के उप महाप्रबंधक वेदपाल पूरी टीम के साथ करनाल पहुंचे। ड्रोन एक बार में 10 लीटर पानी का घोल लेकर गया। जब उसका पानी खत्म हुआ तो फिर स्वत: ही वापस लौटा और फिर टंकी में पानी लेकर ठीक उसी स्थान पर पहुंचा, जहां से उसने स्प्रे छोड़ा था, उसके आगे स्प्रे किया। न तो फसल स्प्रे से छूटी और न ही दोहराव हुआ। यह देखकर मौजूद भारत कादियान, श्याम सुंदर आदि प्रगतिशील किसानों में भी उत्साह दिखा।
