रायबरेली– ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सनबिरवन गांव स्थित एक मंदिर में बंधे घन्टो को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है ,मंदिर के सेवादार ने कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दी है।
क्षेत्र के पूरे रामदीन मजरे कमोली गाँव निवासी सुरेश सिंह उक्त मंदिर में सेवादार है, जिन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार की रात में मंदिर में बंधे कई पीतल के घन्टो को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है जिनका वजन 40 किलो है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कराकर जल्द ही चोरों का पता लगाया जायेगा।