दुनिया में खतरा बने हुए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो केस भारत में मिलने के बाद देश एक तरह से अलर्ट मॉड पर है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में अफ्रीका से करीब सात दिन पहले जयपुर लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. परिवार में सदस्यों की बात करें तो माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां बतायी जा रही है. जानकारी में आया है कि इनके कांटेक्ट हिस्ट्री में आए करीब 12 लोगों में से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ओमिक्रोन के अलर्ट को देखते हुए सभी को क्वारेंटाइन कर आइसोलेशन में रखा गया है. सभी के कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी जिसके बाद ये तय होगा कि ये ओमिक्रोन वैरियंट है या नहीं. हालांकि इन सभी 9 लोगों में से सभी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और किसी के भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं आए है और सभी सामान्य है. बताया जा रहा है कि ये परिवार 25 नवंबर को अफ्रीका से लौटा था.