फुमियो किशिदा एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। संसदीय चुनाव में उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी जीत मिली है। बुधवार को संसदीय चुनाव के नतीजों में 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।
वह योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले योशिहिते सुगा के इस्तीफे के बाद संसद के सदस्यों ने किशिदा को ही प्रधानमंत्री चुना थी। पीएम बनते ही उन्होंने संसद भंग करके तत्काल चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले किशिदा पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं।
