गोवा चुनाव 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे गोवा की 40 विधानसभा सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे।
तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा।
तृणमूल के इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य सौगत रॉय और अपरूपा पोद्दार तथा राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास शामिल होंगे। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
