कानपुर: राजपुर बुधौली गांव में शिक्षक के घर लगे सबमर्सिबल से काफी गर्म पानी निकल रहा है। एसडीएम के निर्देश पर पानी का नमूना संकलित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
बुधौली गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक विजय कृष्ण गोस्वामी के घर में लगे सबमर्सिबल से गरम पानी निकल रहा है। शिक्षक ने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने घर में हैंडपंप लगवाया था। कुछ साल पहले हैडपंप में ही सबमर्सिबल लगवा दिया। इसी मई में अचानक गुनगुना पानी निकलने लगा। चार महीने में पानी और गरम होता गया। अब निकलने वाला पानी इतना गर्म है कि तुरंत उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
जानकारी पर एसडीएम सिकंदरा रमेश चंद्र यादव ने लेखपाल रामचंद्र पटेल को पड़ताल के लिए शिक्षक के घर भेजा। एसडीएम ने बताया कि पानी का नमूना संकलित कराया गया है। इसे जांच के लिए भूगर्भ विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
