लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के दस निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई शुरू की। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दस निजी अस्पतालों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। नर्सिंगहोम के नोडल अफसर का कहना है कि रविवार को बाकी आठ अस्पताल सील किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को एक निजी अस्पताल को सील किया गया था।
डीएम के पास पहुंची शिकायत में 30 अस्पतालों की फाइल तलब की गई थी। इसमें 19 अस्पतालों को बंद किया जाना था। डीएम ने मुहर लगा दी थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वेलकम, गैलेक्सी, शालिनी, उजाला नर्सिंग होम, सिमना हॉस्पिटल, हिंद हॉस्पिटल, काकोरी हॉस्पिटल, न्यू सहारा हॉस्पिटल समेत दस अस्पताल सील किए गए। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एमके सिंह ने बताया कि रविवार को फिर से टीमें अलग-अलग इलाकों में अस्पतालों को बंद कराएंगी।
