संसदीय दल की बैठक: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक जारी है। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच गए हैं।
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए थे। इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया था। अब इसे पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने सभी सांसदों से 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठक करने के लिए कहा था।