आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एसओजी व जीयनपुर कोतवाली पुलिस को मंगलवार के तड़के करीब तीन बजे एक बड़ी कामयबी मिली। एसओजी और पुलिस टीम ने आजमगढ़ की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहा अवैध रूप से गांजा लदा कंटेनर को लाटघाट बाजार से पकड़ लिया। खबरों के मुताबिक पकड़ा गया गांजा करीब एक क्विंटल बताया जा रहा है। जिसकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।
एसओजी व जीयनपुर कोतवाली पुलिस को भनक लगी थी कि अवैध रूप से गांजा लदा कंटेनर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार से होकर गुजर रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर लाटघाट बाजार के पहले से ही चेकिंग लगा दी गई। जैसे ही कंटेनर बाजार में पहुंचा पुलिस ने उसे रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कंटेनर से ले जाया रहा गांजा पकड़ लिया। वह आजमगढ़ की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहा था।
पुलिस व एसओजी की टीम ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। चेक करने पर पुलिस की आंखें फटी रह गईं। कंटेनर से भारी मात्र में गांजा था। पुलिस ने कंटेनर में सवार दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
