देश में छठ पूजा के त्योहार पर सबसे अधिक लोग बिहार की यात्रा करते हैं। इन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 22 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। वहीं पहले से चल रहीं कई स्पेशल ट्रेनों के डिब्बे बढ़ा दिए गए हैं। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों को जाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छठ पर्व मनाने के लिए बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह बड़ा कदम उठाया है। दिवाली के बाद पूर्वोत्तर भारत का दूसरा बड़ा त्योहार छठ पर्व आता है। ऐसे में हर कोई अपने परिवार के पास जाना चाहता है।